जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विधानसभा क्षेत्र बानसूर में जन संवाद किया और विभिन्न ग्राम पंचायतों में सांसद कोष से करवाए गए विकास कार्यों का उद्घाटन कर 62 लाख रूपये से अधिक की और घोषणा की है। इस दौरान अनेक स्थानों पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम जन ने साफा माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
कर्नल राज्यवर्धन ने बामनवास कांकड़ में 6 लाख रूपये से निर्मित सीसी सडक़, कानपुरा लॉज में 5 लाख रूपये से निर्मित सीसी सडक़, अजबपुरा के उपस्वास्थ्य केन्द्र में 5 लाख रूपये से निर्मित कमरे, गढी में 5 लाख रूपये से निर्मित सडक़, राजकीय उ.मा. विद्यालय खरकड़ी में 5 लाख रूपये से निर्मित कक्षा कक्ष, राजकीय उ.मा. विद्यालय चांदपुरी में 5 लाख रूपये से निर्मित कक्षा कक्ष, कोलाहेड़ा में 5 लाख रूपये से निर्मित सीसी सडक़ एवं राजकीय उ.मा. विद्यालय विजयपुरा में 5 लाख रूपये से निर्मित कक्षा कक्ष का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बामनवास कांकड़ में 7 लाख, मुण्डावरा में 5 लाख, कानपुरा लॉज में 5 लाख, अजबपुरा में 7 लाख, गढ़ी में 7 लाख खरकड़ी में 6 लाख चांदपुरी में 7 लाख, कोलाहेड़ा में 8 लाख, नारायणपुर में 10 लाख एवं विजयपुरा में विकास कार्य हेतु सांसद कोष से राशि देने की घोषणा की।इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा राजस्थान में लंपी रोग गायों पर कहर बन कर टूट रहा है, प्रदेश में रोजाना बड़ी संख्या में गोवंश दम तोड़ रहा है।