सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर यूजर्स को ढेरों फीचर्स मिलते हैं, जिनके साथ एकदूसरे से जुड़ने का अनुभव बेहतर होता है। हालांकि, अब फेसबुक ने एक नए हाइपरलोकल फीचर को बंद करने का फैसला किया है। ‘नेबरहुड्स’ नाम के इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने आसपास रहने वाले लोगों से जुड़ सकते थे और नई जगहें खोज सकते थे। अगले महीने से फेसबुक यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।फेसबुक ने कहा है कि इसका नेबरहुड फीचर अगले महीने से यूजर्स को नहीं मिलेगा और 1 अक्टूबर को इसकी टेस्टिंग खत्म की जा रही है। कंपनी को उम्मीद थी कि इस फीचर को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और लोग आभासी दुनिया के अलावा असली दुनिया में भी एकदूसरे से जुड़ना पसंद करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ज्यादा यूजर्स की ओर से पसंद ना किए जाने के चलते इस फीचर को शट-डाउन किया जा रहा है।