मौजूदा चैंपियन दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच बंगलूरू में नौ अक्टूबर को होने वाले मैच से प्रो कबड्डी लीग के नौवें सत्र का आगाज होगा। पीकेएल के पहले चरण के कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन दो मैच और खेले जाएंगे। इनमें बंगलूरू बुल्स का सामना तेलुगु टाइटंस से जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स का यूपी योद्धाज से होगा।टूर्नामेंट के पहले चरण के मैच बंगलूरू के कांतिरावा इनडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि अगले चरण के मैच 27 अक्टूबर से पुणे के बालेवाडी में  शिव छत्रपति खेल परिसर में होंगे। आयोजकों के अनुसार दूसरे चरण के मैचों का कार्यक्रम अक्टूबर के आखिर में जारी किया जाएगा।आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुआ प्रो कबड्डी लीग 2014 में लॉन्च हुआ। कुल 12 टीम खेलनी लगी। खेल पर काफी रकम भी खर्च किए गए। तमिल थलाईवाज की टीम ने रेडर पवन शेहरावत को 2.26 करोड़ की कीमत पर खरीदा। इसके साथ ही पवन प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वो इस लीग में दो करोड़ से ज्यादा कीमत पर बिकने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं।