मुरैना ।  लेपा गांव में खूनी संघर्ष में मरे छह लोगों के शवों का शनिवार दोपहर को अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि पहले स्वजन बिना अपनी मांगों को पूरा किए अंतिम संस्कार करने के लिए राजी नहीं थे। लेकिन प्रशासन व पुलिस के अफसरों द्वारा उनकी मांगों पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद स्वजन अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए। इसके बाद सभी शवों के लिए गांव के मुक्तिधाम में ही एक साथ छह चिता तैयार की गईं और इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि अंतिम संस्कार में गांव के कम ही लोग मौजूद थे। मृतकों के रिश्तेदार व परिवर के लोग ही थे। अंतिम संस्कार के दौरान प्रशासन व पुलिस के अफसर मय बल के मौजूद थे। शवों के अंतिम संस्कार के बाद प्रशासन व पुलिस ने राहत की सांस ली है।