यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के 11 हजार से अधिक किसानों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट के फैसले के बाद किसानों को 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा मिल सकेगा वहीं करीब छह हजार आवंटियों को अपने प्लॉट पर कब्जा मिलेगा। इसके साथ ही यीडा की रुकी परियोजनाएं भी पूरी हो सकेंगी। दो वर्ष चली सुनवाई के बाद बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट ने प्राधिकरण और किसानों के पक्ष में फैसला सुनाया। अब किसानों को 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा प्राधिकरण की ओर से दिया जाएगा।यमुना प्राधिकरण के करीब 29 गांवों में जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है। इन गांवों में 31 हजार से अधिक किसान हैं। इनमें 20495 किसानों को अतिरिक्त मुआवजा दिया जा चुका है। जबकि करीब 11 हजार किसानों को ही मुआवजा दिया जाना बाकी है।