नुपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है।अदालत नें पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित टिप्पणी मामले में  19 अगस्त तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई है।साथ ही सभी एफआईआर दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है।पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को बड़ी राहत दी है।सर्वोच्च अदालत ने नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर 19 अगस्त  तक रोक लगा दी है। साथ ही अदालत ने उनके खिलाफ देशभर में दर्ज एफआईआर को दिल्ली स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। अब इन सब एफआईआर पर एक साथ सुनवाई होगी। इसके अलावा, नूपुर शर्मा के खिलाफ सभी क्लब की गई एफआईआर को जांच के लिए दिल्ली पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया है।सुप्रीम कोर्ट ने जांच पूरी होने तक नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। अदालत ने कहा है कि ये आदेश सभी लंबित और भविष्य की एफआईआर में भी जारी रहेगा।