भीषण गर्मी में बैराज का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने से शहर की 10 लाख की आबादी पीने के पानी के लिए तरस रही है। फूलबाग से लेकर दक्षिण के तमाम मोहल्ले में न सिर्फ गलियां, बल्कि मुख्य मार्गों पर भी लोग बाल्टी लेकर हैंडपाइप और सबमर्सिबल से पानी लेने के लिए लगे रहे। मंगलवार को सुबह से ही कई मोहल्लों में पानी नहीं आ रहा है। 6 करोड़ लीटर वाटर सप्लाई पूरी तरह ठप है। प्लांट अभी बुधवार तक बंद रहेगा। यहां से सोमवार को भी जलापूर्ति न होने से सुबह से लेकर शाम तक फूलबाग, पटकापुर, किदवई नगर, जूही, गोविंद नगर, सर्वोदय नगर, साकेत नगर, निराला नगर, परमपुरवा, नौबस्ता, उस्मानपुर, गीता नगर, बिरहाना रोड, हरबंश मोहाल, चमनगंज, बेकनगंज, नई सड़क, डिप्टी का पड़ाव और रायपुरवा आदि मोहल्लों के लोग परेशान रहे।

जलकल जीएम नीरज गौड़ ने बताया कि लोगों को पानी की किल्लत न झेलने पड़े इसके लिए अतिरिक्त टैंकरों की भी व्यवस्था की गई है। सुबह और शाम दोनों वक्त ये टैंकर भेजे जाएंगे। वहीं जल निगम के सहायक अभियंता अजमल हुसैन ने बताया कि काम जल्द से जल्द खत्म करने की तैयारी है, ताकि समय से पहले प्लांट को चालू किया जा सके।