भोपाल    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बैठक के दौरान बुरहानपुर जिले के कलेक्टर की क्लास लगा दी। दरअसल मुख्यमंत्री भू-अधिकारी कार्यक्रम में सीएम मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने कलेक्टर को फटकार लगाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'मुख्यमंत्री भू-अधिकार' योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे का वितरण कर इस योजना का शुभारंभ किया हैं। कार्यक्रम में सीएम ने विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया गया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान अचानक सीएम एक कलेक्टर पर नाराज हो गए। नाराज सीएम ने कहा, 'मैं बोल रहा हूं तो तुम्हें बात करने का अधिकार नहीं है...हर एक की गतिविधि पर मेरी नजर रहती है। कलेक्टर बुरहानपुर भी इधर-उधर मुंडी नहीं हिलाए सामने देखें सीधे।' मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना' में पहले 2014 से जिनका जमीनों पर कब्जा था, वही पात्र थे। अब सीएम शिवराज ने कहा कि हमने फैसला किया है कि 2018 से भी जिसका कब्जा होगा, उसे भी पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाएंगे। इसके लिए जल्द आदेश जारी करेंगे। नगरों के मास्टर प्लान में गरीब वर्ग के लिए जमीन सुरक्षित कराई जाएगी।