नई दिल्ली । बीते साल नवंबर में एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला पर पेशाब करने की घटना को लेकर हर रोज नया अपडेट सामने आता रहता हैं। अब जानकारी आ रही है कि दिल्ली एक एक अदालत ने मामले में नियमित जमानत की मांग वाली आरोपी की याचिका को स्थगित कर दिया है।दिल्ली की एक अदालत ने मामले में नियमित जमानत की मांग करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा द्वारा दायर नई याचिका को 30 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है। अदालत द्वारा जमानत याचिका को स्थगित करने के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि आज कोर्ट में जांच अधिकारी मौजूद नहीं थे और शिकायतकर्ता महिला के वकील को भी याचिका की कॉपी नहीं दी गई थी।

बीते दिनों जानकारी आई थी कि घटना के अगले दिन 27 नवंबर, 2022 को ई-मेल के माध्यम से एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जानकारी में कई नई बातें सामने आई है। मेल में विमान के 8ए सीट पर बैठे यात्री की गतिविधि पर आपत्ति जताई गई थी। क्रू सदस्यों द्वारा दी गई रिपोर्ट में लिखा है कि सीट संख्या 9ए पर बैठी महिला यात्री ने सीट संख्या 8सी पर बैठे यात्री शंकर मिश्रा पर पेशाब करने का आरोप लगाया। इसके बाद विमान के क्रू सदस्यों ने उनके कपड़े, जूते सहित अन्य सामान साफ किए। साथ ही जूते को सेनिटाइज किया। महिला को विश्वास दिलाया गया कि इस घटना को एयर इंडिया गंभीरता से लेगा और उनकी पूरी मदद की जाएगी। क्रू सदस्यों ने महिला से कहा कि अगर उन्हें विमान से उतरने के दौरान किसी प्रकार की मदद चाहिए होगी तो वह भी मुहैया कराई जाएगी।