एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति चुनी गई हैं। गुजरात के सात कांग्रेस विधायकों ने पार्टी लाइन को धता बताते हुए राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को वोट दिया। विधायकों की तरफ से अवज्ञा ऐसे समय पर की गई है जब इस साल के आखिर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने 18 जुलाई के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों की पहचान के लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी है।गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के 63 विधायक हैं और उन्हें एकमात्र निर्दलीय विधायक का समर्थन प्राप्त है। जब राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित किए गए, तो पता चला कि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को केवल 57 विधायकों ने वोट दिया था। यानी केवल सात विधायकों ने पार्टी लाइन से इतर वोट किया। इसके विपरीत, एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार को 121 वोट मिले। जबकि गुजरात विधानसभा में भाजपा के केवल 111 विधायक हैं।