पंजाब में पाकिस्तान की ड्रोन गतिविधियां थम नहीं रही हैं। पिछले शनिवार को भी पठानकोट के बमियाल क्षेत्र में ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश की गई। हालांकि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इसे नाकाम कर दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस, बीएसएफ और कमांडो ने सर्च ऑपरेशन चलाया। बीते एक साल में पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऐसी डेढ़ दर्जन से अधिक घटनाओं को दर्ज किया गया। पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से ड्रोन के जरिये नशे और हथियार तस्करी के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर पंजाब पुलिस, बॉर्डर रेंज के अधिकारियों और इंटेलिजेंस विभाग ने राज्य के सीमावर्ती जिलों में नए नियम लागू किए हैं। इन जिलों में अब भारत-पाक सीमा से छह किलोमीटर के क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है, जो पहले तीन किलोमीटर तक थी।प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन मिला तो पंजाब पुलिस और बीएसएफ उस पर हमला कर तुरंत नष्ट कर देगी। साथ ही ड्रोन रखने वाले हर व्यक्ति को इसे उड़ाने के लिए अपने इलाके के डीसी से परमिट लेना होगा।