विदेश में रहते रिश्तेदार बन कर ठगी करने  के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इनकी सख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी तरह का एक मामला गांव जापूवाल से सामने आया है, जहां ठगों ने युवती से हजारों रुपए ठग लिए। थाना धारीवाल पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मोनिका पुत्री चरण दास निवासी जापूवाल ने बताया कि उसे किसी अज्ञात का फोन आया, जिसने खुद को विदेश में रहने वाला उनका रिश्तेदार बताया। उसने कहा कि उसे पैसों की जरूरत है। उसकी बातों में आकर उसने आरोपितों के बताए गूगल अकाउंट में 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बाद में उसे पता चला कि आरोपितों ने फर्जी रिश्तेदार बनकर उसके साथ ठगी मारी है। मामले की  जांच कर रहे अधिकारी एएसआइ पलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपित दरिंदरा कुमार निवासी औरंगाबाद, बिहार और दीपक कुमार निवासी पूर्णिया बिहार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।