प्रयागराज |  आपको तो पता ही होगा कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला वर्ष 2025 में आयोजित होगा। महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर तैयारियां शुरू होने लगी हैं। इस बार महाकुंभ से पहले गंगा, यमुना व अदृश्‍य सरस्‍वती के संगम क्षेत्र का नजारा बदला नजर आएगा। महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए यहां पक्के घाट निर्माण की तैयारी है। संगम क्षेत्र में 18 करोड़ रुपये की लागत में पक्‍के घाट बनाए जाएंगे।अक्‍टूबर से पक्‍के घाट का निर्माण शुरू हो सकता है : तीर्थराज प्रयाग में लगने वाले 2025 के महाकुंभ से पहले संगम क्षेत्र में गंगा नदी के किला घाट और दशाश्वमेध घाट को पक्का किया जाएगा। पक्के घाट के निर्माण के लिए शासन से सिंचाई विभाग से कार्ययोजना मांगी है। सब कुछ ठीक रहा तो सिंचाई विभाग की ओर से बाढ़ के बाद यानी अक्टूबर माह से पक्के घाट का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।