पीएम नरेन्द्र मोदी गुरुवार सुबह वडोदरा के करेलीबाग में आयोजित किए जा रहे 'युवा शिविर' को संबोधित करेंगे। ये पूरा कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगा। स्वामीनारायण मंदिर, कुंडलधाम और स्वामीनारायण मंदिर द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पीएम सुबह साढ़े 10 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में शामिल करना है। इसका उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मानिर्भर भारत, स्वच्छ भारत आदि जैसी पहलों के माध्यम से युवाओं को एक नए भारत के निर्माण में भागीदार बनाना है।2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी। इसे सफल बनान के लिए पीएम मोदी ने भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी। साथ ही पीएम मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मानिर्भर भारत का नारा दिया था। जिसके बाद पीएम मोदी की अपील पर देशवासियों ने इन अभियानों से जुड़कर अपना सहयोग दिया।