दिल्ली में बढ़तीं आग की घटनाओं के बीच प्रदेश सरकार ने एक नई पहल की है। दिल्ली में आग बुझाने के लिए रोबोट्स की मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तंग गलियों, गोदाम, बेसमेंट आदि तमाम जगहों पर अग्निशमन की गाड़ियां और कर्मियों के पहुंचने में परेशानी होती है। यहां रोबोट्स आसानी से पहुंचेंगे। ये रोबोट्स एक साथ 100 मीटर का इलाका कवर करेंगे।उन्होंने आगे बताया कि अब फायर फाइटर्स को आग में झुलसकर अपनी जान नहीं गवानी पड़ेगी। आग से लड़ने वाले जाबांजों के लिए रिमोट कंट्रोल रोबोट संकट मोचन साबित होंगे।