नोएडा । उत्तर प्रदेश में यूपी 112 रेस्पांस टाइम में नोएडा पुलिस जून माह में भी लगातार 12वी बार प्रथम स्थान पर बनी हुई है। बीते वर्ष जुलाई माह से नोएडा पुलिस लगातार प्रथम स्थान पर बनी हुई है। हाल में जनपद में प्रतिदिन लगभग 400-450 इवेंट नोएडा पुलिस को मिलते है। जिसमें नोएडा पुलिस डायल 112 से 65 चार पहिया पीआरवी, 50 दो पहिया पीआरवी की मदद से तुरंत मौके पर पहुंचकर सहायता देती है। जून माह में पुलिस को कुल- 17612 सूचनाएं मिली थी। महिला की सुरक्षा को देखते हुए जनपद में 6 महिला पीआरवी चलती है, हाईवे पर 4 पीआरवी ईस्टर्न-पेरीफेरल और 2 पीआरवी यमुना-एक्सप्रेस-वे पर चलाई जाती है। जून माह में शहरी क्षेत्र में पीआरवी का एवरेज रिस्पॉन्स टाइम 4 मिनट 21 सेकेंड रहा और देहात क्षेत्र में पीआरवी का रिस्पॉन्स टाइम 6 मिनट 9 सेकेंड रहा। जून का एवरेज रिस्पांस टाइम 5 मिनट 29 सेकेंड रहा है। पीआरवी कर्मियों को समय-समय पर 18 दिवसीय फ्रेशर और प्रत्येक 6 माह में पीआरवी कर्मियों को 9 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कराया जाता है। जून में प्रदेश के यूपी-112 नोएडा पुलिस को 4 बार पीआरवी ऑफ दा डे का खिताब दिया गया है।