नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा होने के चलते लगातार गर्मी बढ़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात को कूलर, पंखे और एयर कंडीशन चलाकर सोए लोग बुधवार सुबह दफ्तरों के लिए निकले तो उन्हें पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा। 10 मीटर चलने पर भी लोग पसीने से तर हो गए। उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसारमार्च के तीसरे सप्ताह में भी बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं। ऐसे में 20 मार्च तक ही अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इस बीच मौसम विभाग का यह भी पूर्वानुमान है कि गर्मी इसी तरह जारी रही तो मार्च के अंतिम दिनों तक पारा 40 डिग्री के आसपास तक पहुंच सकता है। इससे लोगों को गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ही बुधवार सुबह से ही आसमान साफ है। इसके साथ बुधवार को 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं। इस बीच दिन में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 एवं 20 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा।यानी गर्मी लोगों को परेशान करेगी।