गुजरात | के धंधुका कस्बे में युवक किशन भरवाड की हत्या मामले में एटीएस गुजरात ने रविवार को नई दिल्ली से मौलाना कमर गनी इस्लामी को गिरफ्तार कर लिया। मौलाना को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है। अब उसे गुजरात में संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा। फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किए जाने को लेकर बाइक सवार हत्यारों ने 25 जनवरी को भरवाड की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वीडियो में मुस्लिमों के खिलाफ टिप्पणी की गई थी। गुजरात में अदालत से पूछताछ के लिए एटीएस मौलाना को 10 दिन की हिरासत में सौंपने की मांग करेगा। इस मामले में अभी तक छह लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोप है कि कमर गनी ने किशन के खिलाफ उकसाया, जिसके बाद मुख्य आरोपित शब्बीर ने अपने सहयोगियों की मदद से उसे गोली मार दी। गुजरात एटीएस का दावा है कि गनी तहरीक-ए-फरोग से जुड़ा है। पूछताछ में शब्बीर और उसके साथियों ने गुजरात पुलिस को बताया कि मुंबई में उनकी कमर गनी से मुलाकात हुई थी। गनी ने उनसे कहा था कि जो भी इस्लाम और मुस्लिमों के खिलाफ बोले उसे मिटा दो। इसके बाद ही उन्होंने किशन भरवाड की हत्या की साजिश रची।