गुरुग्राम में 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शुक्रवार को भी कई हिस्सों में जलभराव हो गया। पुलिस ने बताया कि चालकों के सड़क पर आने से पहले सुबह छह बजे से पुलिस टीमों को मौके पर तैनात कर दिया गया था। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को भी मध्यम बारिश की संभावना है। शहर में यातायात की गतिविधि आम दिनों के मुकाबले कम देखने को मिली क्योंकि प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर जिले के कॉरपोरेट और निजी संस्थानों को कर्मचारियों को शुक्रवार को घर से काम करने की सलाह देने का निर्देश दिया था। जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम हो और सड़कों एवं ड्रेनेज का मरम्मत कार्य सुनिश्चित हो सके।पुलिस ने कहा कि सड़क पर ट्रैफिक ना दिखाई दें इस वजह से स्कूलों को बंद रखा गया है लेकिन इसके बावजूद पूरे शहर में यातायात गतिविधि धीमी रही।गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र सिंह सांगवान के अनुसार, गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को पूरे शहर की सड़क पर स्थिति बेहतर है और सभी प्रमुख बिंदुओं पर 3,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा, 'हम नगर निगम के साथ-साथ पानी निकालने के लिए मोटरों का भी उपयोग कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गड्ढों वाली सड़कों पर यात्री बिना किसी अप्रिय घटना के घटित हुए आसानी से गुजर सकें।