ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भारत के फ्यूचर कप्तान को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने टेस्ट कप्तानी को लेकर कुछ चौंकाने वाले नाम सुझाए हैं। इस समय सबसे बड़ा सवाल यह है कि विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट को कौन आगे लेकर जाएगा। कोहली के अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई अगले टेस्ट कप्तान के चयन को लेकर संकट में फंसा हुआ है। इस रेस में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं, जिन्हें पिछले साल के अंत में व्हाइट बॉल का फुलटाइम कप्तान बनाया गया था। रोहित 35 साल के हो रहे हैं और उनका चोटिल होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में टेस्ट में उनके उत्तरा​धिकारी का भी चयन करना मुश्किल है। महान स्पिनर वॉर्न ने साथ ही इस बात को तर्कसंगत रूप से बताया है कि विकेटीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया के कप्तान क्यों नहीं बन सकते। उन्होंने भारत के अगले कप्तान के रूप में एक अनोखे नाम का सुझाव दिया है।

शेन वॉर्न ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ विशेष बातचीत में कहा, 'भारत बहुत खुशकिस्मत है कि उसके पास इतने सारे अलग-अलग विकल्प हैं जोकि टीम की कप्तानी कर सकते हैं। मेरे लिए जसप्रीत बुमराह ऐसा कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि रोहित अगले कुछ वर्षों तक कप्तान बने रहेंगे और वो (बुमराह) उपकप्तान बने रह सकते हैं। एक विकेटकीपर बतौर कप्तान मुझे पसंद नहीं है। मुझे लगता है कि एक विकेटकीपर एक अच्छा उप-कप्तान बन सकता है, लेकिन कप्तान कभी नहीं। इसलिए मैं इसे इसी तरह देखता हूं लेकिन भारत के पास बहुत सारे विकल्प हैं। रहाणे शानदार होंगे। हालांकि हाल ही में उनकी फॉर्म में थोड़ी गिरावट आई है। हमने देखा कि पिछले सीजन में विराट के घर जाने पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में क्या शानदार काम किया था। हम जानते हैं कि वह टेस्ट में शानदार काम कर सकते हैं।'

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शॉट सेलेक्शन को लेकर हाल में उनकी काफी आलोचना हुई है। इस आलोचना एक बड़ी वजह उनका गैरजिम्मेदाराना शॉट है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में खराब शॉट खेलने वाले पंत वनडे सीरीज में भी नहीं सुधरे और तोहफे में अपना विकेट देते रहे। तीसरे मैच में तो वह खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। लेकिन शेन वॉर्न का मानना है कि पंत को अपने अंदर कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यही चीज पंत को खास बनाता है। 

महान लेग स्पिनर ने कहा, 'कुछ मत बदलो। ऋषभ पंत। वह मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं। वह जिस तरह से खेलता है उसे वैसे ही खेलने दें। मैं ऋषभ पंत से सिर्फ इतना ही कहूंगा कि... उसे हर समय खुद से पूछने की जरूरत है कि टीम के लिए अभी मुझे क्या करने की जरूरत है? वह खुद से यह सवाल पूछता है तो फिर वह सही तरीके से खेलेगा। देखिए, मुझे उम्मीद है कि ऋषभ पंत कुछ नहीं बदलेगा। जैसा आप खेलते हैं वैसा ही खेलें क्योंकि वह रोमांचक है और वह देखने में बहुत अच्छा है। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं।'