झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में बीते तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। रांची में पिछले तीन दिनों की बारिश दो महीने पर भारी साबित हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार रांची में बीते तीन दिनों में 145.3 मिमी बारिश हुई। अकेले बीते 36 घंटों में 141.6 मिमी बारिश हुई। जबकि जून में महज 95.7 और जुलाई में 163.0 मिमी बारिश हुई थी। यानी पिछले दो माह में करीब 258 मिमी बारिश हुई जबकि इससे आधी से अधिक बारिश बीते तीन दिनों में दर्ज की गई। अच्छी बारिश से रांची के औसत में सुधार हुआ है और बारिश में कमी की भरपाई हुई है। अब रांची में 41 की जगह 33 फीसदी बारिश की कमी है।पूरे राज्य में बीते 48 घंटों के दौरान औसत 40.5 मिमी बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में 28.4 मिमी बारिश हुई है। पूरे राज्य में एक से 11 अगस्त तक औसतन 89.6 मिमी बारिश हुई। पूरे राज्य में इस मानसून सीजन अबतक 348.3 मिमी बारिश हुई है।