भारतीय टीम ने अब तक इंग्लैंड से दो या उससे अधिक मैचों की चार टी-20 सीरीज खेली है। इसमें से टीम इंडिया को एक भी सीरीज में हार नहीं मिली है। तीन में उसे जीत और एक सीरीज बराबर छूटी है।भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मैच साउथैम्पटन में भारतीय समय अनुसार रात 10.30 पर शुरू होगा। एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया टी-20 में सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से टीम इंडिया मजबूत हुई है।हालांकि, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत समेत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल रहे क्रिकेटर दूसरे टी-20 मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे। पहले टी-20 में ज्यादातर खिलाड़ी वह हैं जो आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में थे। ऐसे में रोहित शर्मा के सामने सही प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती होगी।