भारतीय टीम दो फ्रेंडली मैच के लिए वियतनाम का दौरा करेगी। वहां टीम 24 और 27 सितंबर को दो मैच खेलेगी। भारतीय टीम हंग थिन्ह फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट में पहले वियतनाम और उसके बाद सिंगापुर के खिलाफ खेलेगी।भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जून 2022 में कोलकाता में आयोजित 2023 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के बाद पहली बार मैदान पर दिखेगी। भारतीय टीम दो फ्रेंडली मैच के लिए वियतनाम का दौरा करेगी। वहां टीम 24 और 27 सितंबर को दो मैच खेलेगी। भारतीय टीम हंग थिन्ह फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट में पहले वियतनाम और उसके बाद सिंगापुर के खिलाफ खेलेगी।इन फ्रेंडली मैचों की योजना आगामी एशियाई कप में टीम के अभियान की तैयारी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। एशियाई कप का आयोजन अगले साल होगा। 23 सदस्यीय टीम की कमान दिग्गज सुनील छेत्री के हाथों में है। फीफा रैंकिंग की बात करें तो मेजबानी कर रही वियतनाम 97वें स्थान पर है। वह टूर्नामेंट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है। भारत 104वें और सिंगापुर 159वें स्थान पर है।