जिले में बुधवार के 19 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें से 14 शहर में रहने वाले हैं। मौजूदा स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र में कम मरीज मिल रहे हैं, लेकिन शहर लगातार संवेदनशील होता जा रहा है। शहर में औसतन 10 से ज्यादा मरीज हर दिन मिल रहे हैं। ऐसे में धीरे-धीरे संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे शहरवासियों के संक्रमित होने की आशंका भी बढ़ती जा रही है। धीरे धीरे स्थिति नियंत्रण से बाहर जा सकती है।बुधवार को मिले 19 संक्रमित में से 15 में किसी भी तरह के लक्षण नहीं मिले हंै। चार को सर्दी बुखार की शिकायत है। स्थिति गंभीर नहीं होने पर उन्हें भी होम आइसोलेशन में रहकर उपचार कराने को कहा गया है। शहर अंतर्गत अब ऐसा कोई मोहल्ला नहीं बचा है, जहां संक्रमित न हों। इसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता को बढ़ा दिया है। अभी भी शहरवासी गाइडलाइन का पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में संक्रमण बढ़ने की आशंका भी बढ़ती जा रही है।