जयपुर । उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की निर्मम हत्या के विरोध में जयपुर के स्ट्रेच्यु सर्किल पर सामूहिक रूप से हनुमान चालीस का पाठ किया गया इस दौरान दो मंच बनाये गए पर साधु संतों को बैठाया गया और दूसरे पर सर्वसमाज के प्रमुख चेहरो को बैठाया गया समूचे आयोजन में किसी प्रकार के घटना दुर्घटना ना घटे के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने अतिरिक्त पुलिस बल का बंदोबस्त किया और ड्रोन से निगरानी की।
प्रदर्शन में हिन्दु समाज के हजारों लोग जुटे इस दौरान वक्ताओं के निशाने पर प्रदेश सरकार रही स्टेच्यु सर्किल पर प्रदर्शन के उपरांत शहर के विभिन्न मार्गो,  पृथ्वीराज रोड वीडी रोड, चौमूं हाऊस, सरदार पटेल, मार्ग, अहिंसा सर्किल तक जुलूस निकाला गया इस दौरान आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा हो के नारे लगाए  गए जुलूस में लोगों ने कन्हैयाला के हत्यारों को फांसी दो के जैसे नारे लिख थे। वक्ताओं का आरोप था कि सरकार की तुष्टीकरण की नीति के कारण ही मृतक कन्हैया लाल की पुलिस में अपनी जान की सुरक्षा को लेकर लगाई गई गुहार भी अनसुनी रही. प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि मौजूदा हालातों में समाज चुप नहीं बैठेगा और राजस्थान को हरगिज तालिबान नहीं बनने देगा धरना प्रदर्शन में शामिल वक्ता और आमजनों ने कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल कुछ संघ के स्वयंसेवकों और आम युवा प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में मदरसों को बंद करने की मांग लिखी तख्तियां भी ले रखी थी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघचालक रमेश चंद्र अग्रवाल ने मांग की कि मदरसों को बंद किया जाए. अग्रवाल ने कहा कि जो आतंकवाद पनप रहा है उसका बड़ा कारण है कि कुछ लोग मजहब अपने अपने धर्म को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं और दूसरे धर्मों के लोगों को काफिर मानते हैं. वो या तो काफिरों को मार देना चाहते है या फिर उनका धर्मांतरण कर देना चाहते है। अग्रवाल ने कहा यह जो मानसिकता पैदा हुई है उसको प्रश्रय देने का काम भी हमारे देश के कुछ तथाकथित सेक्यूलर राजनीतिक दल और सरकारें कर रही है. अग्रवाल ने इस दौरान राजस्थान में करौली हिंसा, भीलवाड़ा हिंसा और कोटा में पीएफ़आई को पैदल मार्च करने की दी गई अनुमति का भी उदाहरण दिया। सर्व हिंदू समाज के इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा से जुड़े कई पदाधिकारी जनप्रतिनिधि और पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित कार्यकर्ता शामिल हुए. इनमें जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, नरपत सिंह राजवी और डॉक्टर अशोक लाहोटी के साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रणामी, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, मोहनलाल गुप्ता के साथ ही जयपुर नगर निगम से जुड़े भाजपा के कई पार्षद और पार्टी से जुड़े कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद दिखे। हनुमान चालीसा का हुआ पाठ: संत समाज ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. कार्यक्रम में राष्ट्रगीत भी गाया गया. कार्यक्रम के दौरान मृतक कन्हैयालाल को पुष्पांजलि अर्पित की गई. संत समाज के साथ ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे लिंक संगठनों से जुड़े भी कई कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ विभिन्न समाजों के हजारों लोग इस प्रदर्शन में नजर आए।