नई दिल्ली ।दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है।दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा व गाजियाबाद के कई इलाकों तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से ठंड भी बढ़ गई है। दिल्ली में 22 जनवरी तक हुई बारिश ने जनवरी माह में बारिश का 32 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। शनिवार रात साढ़े नौ बजे तक दिल्ली में 69.8 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। जोकि जनवरी 1989 में दर्ज की गई 79.7 मिमी बारिश के बाद यह सबसे अधिक है। इससे पहले शनिवार को दिन भर रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। दिन में धूप नहीं निकली। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 23 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है।