जींद में सीआईए नरवाना की टीम ने गांव रेवर निवासी काला व नई बस्ती इस्माईलपुर रोड नरवाना निवासी सूरज उर्फ कांचा को काबू किया है। दोनों ही अदालत से छह महीने से फरार चल रहे थे। अदालत ने दोनों को भगोड़ा घोषित किया हुआ था। 

जांच अधिकारी के अनुसार

सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस गांव रेवर के आसपास बुधवार सुबह गश्त पर थी। पुलिस को सूचना मिली कि गांव रेवर निवासी काला अदालत से भगोड़ा घोषित हो चुका है तथा आसपास ही मौजूद है। पुलिस ने आसपास तलाशी अभियान चलाया तो काला एक मकान के पास खड़ा था। पुलिस की गाड़ी को देखकर वह भागने लगा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। काला पर शराब की तस्करी करने व चोरी के पांच मामले दर्ज हैं। वह छह महीने से फरार था।

वहीं नई बस्ती में निवासी सूरज उर्फ कांचा को पुलिस ने काबू किया है। सूरज के खिलाफ भी शराब तस्करी व एनडीपीएस समेत तीन मामले दर्ज हैं। वह नरवाना अदालत से चार महीने से भगौड़ा हो चुका था। एसपी सुमित कुमार ने कहा कि पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में लगी हुई है। पिछले एक महीने में दस भगोड़े अपराधियों को पकड़ा गया है।