चंडीगढ़ | राज्यों की कई अहम मांगों पर विचार के साथ जीएसटी काउंसिल की बैठक में कुछ चुनिंदा आइटम्स के टैक्स रेट्स बदलने वाले हैं, जिनका रिकमेंडशन फिटमेंट पैनल ने किया है।चंडीगढ़ में जीएसटी काउंसिल की बैठक।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक चंडीगढ़ के हयात रिजेंसी में शुरू हो गई है। बैठक में महंगाई कम करने के फार्मूले पर कुछ अहम निर्णय बैठक में प्रस्तावित होगी। राज्यों की कई अहम मांगों पर विचार के साथ जीएसटी काउंसिल की बैठक में कुछ चुनिंदा आइटम्स के टैक्स रेट्स बदलने वाले हैं, जिनका रिकमेंडशन फिटमेंट पैनल ने किया है, हालांकि 113 उत्पादों पर टैक्स दरें बदलने के प्रस्ताव को रेड सिग्नल दिखाया गया है। यह बैठक चंडीगढ़ में दो दिन तक चलेगी। जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकारें महंगाई काम करने के फार्मूले पर काम करेंगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए जाएंगे।