गोवा विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने हैं, जबकि मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।‌ गोवा की आगामी सत्ता आखिर किसके हाथ में जाएगी, इसका फैसला जनता अपने मतों से करेगी। राज्य में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। गोवा सरकार ने मतदान दिवस होने के मद्देनजर 14 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक दलों के बड़े-छोटे नेताओं ने जमकर प्रचार-प्रसार किया। चुनावी मैदान में विरोधी पार्टियों के संग जबानी जंग के साथ-साथ ढेरों चुनावी वादे किए गए हैं। गोवा की सत्ता पर किसका राज होगा, यह फैसला लेने के लिए जनता को अपने अधिकार का प्रयोग करने की घड़ी 14 फरवरी को आ गई है। अब देखना यह होगा कि मतदान दिवस पर गोवा की जनता किसे स्वीकृति है और किसे नकारती है, बरहाल इसका फैसला 10 मार्च को सबके सामने होगा होगा।