दक्षिणी जिले की पाश कालोनी आनंद लोक में महिला को बंधक बनाकर चार करोड़ रुपये के जेवरात लूटने के मामले में पुलिस को छह दिन बाद भी सुराग नहीं मिला है। यह हाल तब है, जबकि इस मामले की जांच दक्षिण जिला पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस की दोनों विशेष यूनिट स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है। दक्षिणी जिले की पाश कालोनी आनंद लोक निवासी 68 वर्षीय महिला रितिका शर्मा अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके पति की गाजियाबाद में गारमेंट फैक्ट्री है। बेटा भी इसी कारोबार में पिता का हाथ बंटाता है।

30 अप्रैल को तड़के साढे तीन बजे चार बदमाश उनकी कोठी में घुस गए थे। इस के बाद दूसरी मंजिल पर सो रहे परिवार के सदस्यों के कमरों को बाहर से बंद करने के बाद भूतल पर बने कमरे में सो रहीं रितिका और उनकी पोती को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर अलमारी में रखे करीब चार करोड़ रुपये के जेवरात लूट लिए थे।