सोमवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दो शूटरों समेत चार लोगों का दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया। सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा में कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने प्रियव्रत उर्फ फौजी (मुख्य शूटर), कशिश उर्फ कुलदीप (शूटर), दीपक उर्फ टीनू (गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी और दिल्ली पुलिस की तरफ से प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया) और केशव कुमार (मुख्य शूटरों को वाहन मुहैया करवाने और फरार होने में मदद करने वाला) का ट्रांजिट रिमांड हासिल किया है।

आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिए एफआईआर नंबर 103/2022 के अंतर्गत सिटी-वन मानसा की तरफ से अर्जी दायर की गई थी। अदालत ने पाया कि गिरफ्तार आरोपियों ने घिनौना अपराध किया है, इसलिए एक दिन का ट्रांजिट रिमांड मंजूर किया जाता है, जिससे आरोपियों को संबंधित कोर्ट के आगे जल्द से जल्द पेश किया जा सके।