दुर्ग | छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी और दो बेटों को जान से मार डाला। इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की वजह पारिवारिक विवाद को बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्ग जिले में रहने वाला भोजराम साहू (34) गुरुवार (30 जून) देर शाम अपने घर में पंखे से लटका मिला। वहीं, बिस्तर पर उसकी पत्नी ललिता (25) और दोनों बेटों प्रवीण (4) व टिकेश (2) के शव पड़े थे। यह जानकारी पाटन क्षेत्र के एसडीओपी देवांश सिंह ने दी।  रायपुर से 45 किलोमीटर दूर स्थित उतई पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गांव उमरपोती में हुआ। घटना के वक्त भोजराम की मां और उसके बड़े भाई की पत्नी घर पर थे, जबकि उसके पिता व भाई काम से बाहर गए हुए थे। बताया जा रहा है कि जब भोजराम का परिवार देर शाम तक अपने घर से बाहर नहीं निकला, तब पड़ोसियों को शंका हुई। उन्होंने कमरे की खिड़की से झांका तो भोजराम पंखे से लटका नजर आया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में घुसी और चारों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए।