नासिक । महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन पर शनिवार सुबह मुंबई जा रही शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस की एक पार्सल वैन में आग लग गई। ट्रेन के इंजन के बगल में स्थित पार्सल वैन में आग शनिवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर लगी थी।मध्‍य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार से मिली जानकारी के अनुसार यात्री डिब्‍बों में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। फिलहाल आग को बुझा दिया गया है। पार्सल वैन को अन्य डिब्बों से अलग किया जा रहा है।हालांकि लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। शालीमार और मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन के इंजन के बगल में स्थित पार्सल वैन (कोच) में सुबह करीब 8.45 बजे आग लगी थी।

शालीमार एक्सप्रेस में मिला था विस्‍फोटक

गौरतलब है कि इससे पहले भी लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कुर्ला में शालीमार एक्सप्रेस में विस्फोटक के संदेह में कुछ वस्‍तु मिलने के बाद अलार्म बजने लगा था। इसके बाद ट्रेन की जांच के लिए बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया गया था। ये ट्रेन हावड़ा और मुंबई के बीच चलती है। जांच के दौरान बीडीडीएस को तार की बैटरी से लिपटी हुई कुछ छड़ें बरामद हुई थी जो पटाखों की थी।