Delhi, दिल्ली पुलिस ने ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग निकलने पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल (Prof Ratan Lal) को अरेस्ट कर लिया है. रतन लाल दिल्ली के हिंदू कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. उनकी अरेस्टिंग पर कुछ स्टूडेंट्स ने विरोध भी जताया लेकिन (Delhi Police) ने उनकी एक नहीं सुनी और गिरफ्तार करके ले गई.  
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने रतनलाल (Prof Ratan Lal) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. वकील विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा कि रतन लाल ने मस्जिद में शिवलिंग मिलने के मामले में एक अपमानजनक और उकसाने वाला ट्वीट किया था. वह ट्वीट बेहद संवेदनशील था और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला था. 
एडवोकेट विनीत जिंदल ने कंप्लेंट में कहा था कि मामला अभी अदालत के सामने है, ऐसे में प्रोफेसर रतन लाल (Prof Ratan Lal) ने ज्ञानवापी मामले में अभद्र टिप्पणी कर कानून का भी मजाक उड़ाया है. उनकी कंप्लेंट पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल ने आईपीसी की धारा 153a और 295a के तहत केस दर्ज कर लिया था.