नई दिल्ली । पुलिस ने दिल्ली, गुरुग्राम और फतेहाबाद में छापेमारी कर ऑनलाइन नौकरी दिलाने का झांसा देकर हजारों युवाओं से करोड़ों रुपयों की ठगी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।दिल्ली पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी एएनआई ने बाहरी-उत्तर जिला डीसीपी के हवाले से लिखा, बाहरी-उत्तर जिले की पुलिस द्वारा दिल्ली समेत गुरुग्राम और फतेहाबाद में छापेमारी कर चीन और दुबई स्थित अंतरराष्ट्रीय कपंनियों में नौकरी दिलाने के बहाने ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह लोग नौकरी दिलाने के नाम पर अब तक लाखों युवाकों से करोड़ो रुपये की ठगी कर चुके हैं।पुलिस द्वारा की इस कार्रवाई के बारे में दिल्ली पुलिस के बाहरी-उत्तर जिला के डीसीपी ने दी है, हालांकि अभी इस कार्रवाई के बारे में पुलिस ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।