आगरा  । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार और सोमवार को ताजमहल मैं प्रवेश निशुल्क कर दिया गया था। आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के लिए सभी लोग ताजमहल का दीदार कर पाए। इसके लिए प्रवेश शुल्क से छूट दी गई थी। रविवार के दिन लगभग 80000 से ज्यादा पर्यटक और स्थानीय लोग ताजमहल परिसर पहुंच गए। भारी भीड़ के कारण धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। प्रबंधन ने भारी भीड़ को देखते हुए मुख्य गुम्बद पर पर्यटको का प्रवेश बंद करा दिया।ताजमहल देखने के लिए जो लोग वहां पहुंचे थे। वह ताजमहल परिसर में घूम कर वापस आ गए। बाहर से आए  पर्यटक और विदेशी पर्यटकों को ताजमहल देखने से वंचित होना पड़ा।