पटना | चिराग पासवान ने भाजपा-जदयू पर सिर्फ सत्ता के लिए गठबंधन में रहने का आरोप लगाया और भाजपा पर वैचारिक मुद्दों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया।लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को बिहार में भाजपा-जदयू की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए अपना 'एकनाथ शिंदे' की तलाश रही हैं जो प्रतिद्वंद्वी को फायदा पहुंचाने के लिए अपनी ही पार्टी के पैरों के नीचे से कालीन खींच सके।चिराग पासवान ने दोनों दलों पर सिर्फ सत्ता के लिए गठबंधन में रहने का आरोप लगाया और भाजपा पर वैचारिक मुद्दों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया। साथ ही आरोप लगाया कि आरजेडी में एआईएमआईएम के चार विधायकों का चले जाना ये नीतीश कुमार की ही साजिश है।