हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश वासियों को 2000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री गुरुग्राम से वर्चुअली इन सभी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।  पिछले आठ वर्षों में किए गए विकास कार्यों के फलस्वरूप हरियाणा की गिनती आज देश के विकसित राज्यों में है। स्वास्थ्य की दृष्टि से अस्पतालों, डिस्पेंसरियों व सामुदायिक केंद्रों को सुदृढ़ करना, व्यापार को बढ़ावा, सड़कों का जाल बिछाकर उद्योग में वृद्धि से लेकर विकास के नये रास्ते खोलना जैसे अनेकों कार्य करके हरियाणा सरकार ने पंचकूला से लेकर मेवात क्षेत्र तक पूरे राज्य का समुचित विकास सुनिश्चित किया है। 

आईटी का उपयोग करते हुए वर्ष 2019 में पहली बार वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री ने जब प्रदेशभर को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी थी, संभवत: तब किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि भविष्य में हरियाणा में डिजिटल युग आने वाला है। मुख्यमंत्री ने 3 मार्च, 2019 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 4,022 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत की 209 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया था। 

इनमें 407 करोड़ 36 लाख रुपये लागत की 63 परियोजनाओं के उद्घाटन और 3,615 करोड़ 40 लाख रुपये लागत की 146 परियोजनाओं के नींव पत्थर शामिल हैं। इसके बाद, 27 अक्टूबर, 2020 को सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के अवसर पर उन्होंने 1,848 करोड़ रुपये लागत की 306 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया था, इनमें 889 करोड़ रुपये की लागत की 140 का उद्घाटन और 969 करोड़ रुपये की लागत की 166 का शिलान्यास किया गया।

इसी प्रकार, 21 मार्च, 2021 को 1411 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत की 163 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया था। इनमें से 475 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत की 80 परियोजनाओं का उद्घाटन और 935 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत की 83 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसी कड़ी में 10 जून 2021 को 1167 करोड़ 4 लाख 57 हजार रुपये की लागत की 98 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया था, जिनमें 228 करोड़ 17 लाख 18 हजार रुपये की लागत की 50 परियोजनाओं का उद्घाटन और 938 करोड़ 87 लाख 39 हजार रुपये की लागत की 48 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने 4 सितंबर, 2022 को 2019 करोड़ 39 लाख 58 हजार रुपये लागत की 169 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को एक बार फिर मनोहर सौगात दी थी। इनमें से 712 करोड़ 73 लाख 47 हजार रुपये की लागत की 95 परियोजनाओं का उद्घाटन और 1302 करोड़ 43 लाख 81 हजार रुपये की लागत की 169 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसी कड़ी में छह जनवरी को मुख्यमंत्री लगभग दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।