साड़ी : आपको अगर स्वतंत्रता दिवस पर साड़ी पहनने का मन है, तो आप ऑरेंज या ग्रीन कलर की साड़ी पहन सकते हैं। वहीं अगर आपके पास ऑरेंज या ग्रीन कलर की साड़ी नहीं भी है, तो आप व्हाइट साड़ी के साथ ऑरेंज ब्लाउज या क्रॉप टॉप पहन सकते हैं।
सूट सलवार : व्हाइट कलर का कुर्ता हर लड़के के पास होता है। ऐसे में आप व्हाइट कलर के कुर्ते के साथ ऑरेंज दुपट्टा और ग्रीन सलवार पहन सकते हैं। इससे आपका एथनिक लुक काफी अच्छा लगेगा।
व्हाइट टॉप : आपको अगर वेस्टर्न ड्रेसेस पहनने का शौक है, तो आप व्हाइट शर्ट या टॉप के साथ ग्रीन ट्राउजर पहन सकते हैं। इसके साथ अगर ऑरेंज कलर का स्टोल या स्कार्फ टीमअप करेंगे, तो आप बेहद अप टू डेट नजर आएंगे।
लॉन्ग स्लिट कुर्ता : लॉन्ग स्लिट कुर्ता भी बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। आप व्हाइट कलर के कुर्ते को पहन सकते हैं। इसके साथ ग्रीन ट्राउजर बहुत ही अच्छा लगता है। वहीं, ब्लू कलर का लॉन्ग स्लिट कुर्ता और व्हाइट ट्राउजर या पैंट टीमअप करने पर भी आपका लुक कम्पलीट हो जाएगा।