ललितपुर । एक महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अपने ही इलाके के दबंग मनचले पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दिए गए शिकायती पत्र पर गौर फरमाते हुए जांच पड़ताल के दौरान नाबालिका को बरामद कर लिया तथा उक्त घटना के संबंध में शिकायती पत्र के आधार पर तथाकथित आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट में मामला भी पंजीकृत किया गया है, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बालावेहट क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले श्याम लाल पुत्र दीपा नायक ने थाना वालाबेहट पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि जब उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री उनके पैतृक गांव में मकान पर मौजूद थी, तभी वहां पर कस्बा बालावेहट निवासी मनचला गोविंद बंजारा पुत्र बबलू बंजारा अपने सहयोगी सोनू पुत्र मन्ना बंजारा के साथ वहां पर आ धमका और उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपनी बातों में उलझा कर लेकर रफूचक्कर हो गया था। थाना बालाबेहट पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर गौर फरमाते हुए मामले को 363 504 506 3/4 पास्को एक्ट में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की थी। इस विवेचना के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपहृत नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है।