भाई बहन का खास पर्व भाई दूज  आने वाला है |  ये होली के दो दिन बाद चैत्र मास  की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है |  इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं और उनकी लंबी आयु और निरोगी जीवन की प्रार्थना करती हैं |  बदले में भाई भी बहन को कुछ उपहार  देता है और पैर छूकर आशीर्वाद लेता है |  वास्तव में ये त्योहार भाई और बहन के रिश्ते में प्यार बढ़ाने वाला और उनके रिश्ते को मजबूती देने वाला पर्व है |  

अनारकली सूट

अनारकली सूट और लॉन्ग घेरदार सूट भी ऐसे मौकों पर काफी खूबसूरत लगते हैं |  इसके अलावा शादीशुदा महिलाओं के लिए इस दिन साड़ी से बेहतर कोई विकल्प नहीं |  साड़ी ऐसे मौकों पर चार चांद लगाने का काम करती है |  भरकम साड़ियों की बजाय आप रफल, ऑर्गेंजा, शिफॉन की साड़ी कैरी कर सकती हैं |

टॉप के साथ साड़ी

स्टाइलिश दिखने के लिए आप साड़ी के ब्लाउज को अलग तरह से तैयार करवा सकती हैं, या इसे टॉप के साथ भी कैरी कर सकती हैं |  आजकल तरह तरह के टॉप के साथ साड़ी पहनने का चलन काफी पसंद किया जा रहा है |  इससे आपको साड़ी में भी मॉडर्न लुक मिल जाता है |

लॉन्ग स्कर्ट और कुर्ती

आप चाहें तो लॉन्ग स्कर्ट के साथ कु​र्ती को पेयर करके भी फेस्टिव लुक ले सकती हैं |  इसके साथ चाहें तो एक साइट से दुपट्टा कैरी कर सकती हैं या बिना दुपट्टे के भी पहन सकती हैं |  ये आपकी चॉइस है |  इसके साथ झुमकी ट्राई करें और एक हाथ में ब्रेसलेट या वॉच पहन सकती हैं |

प्लेन सूट और हैवी दुपट्टा

ऐसे मौकों पर प्लेन सूट के साथ आप हैवी दुपट्टा कैरी करके भी खुद को फेस्टिव लुक दे सकती हैं |  ये बहुत खूबसूरत लगता है |  आप इस मौके पर बनारसी, फुलकारी, चंदेरी दुपट्टे आजमा सकती हैं |

क्राॅप टाॅप और शरारा

अगर आप इस दिन ए​थनिक लुक लेना चा​हती हैं, लेकिन खुद को मॉडर्न भी दिखाना है तो आप शरारा के साथ क्रॉप टॉप कैरी करें |  ये काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देगा |  इसके साथ बालों को ओपन रखें और मैचिंग के बड़े ईयररिंग्स पहनें |