कानपुर में नई सड़क हिंसा में क्राउडफंडिंग करने के आरोपी बिल्डर मोहम्मद वसी को क्राइम ब्रांच और एसआईटी की टीम ने देर रात लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया। वसी को कानपुर लाया गया जहां पर उससे पूछताछ जारी है।3 जून को नई सड़क में पथराव आगजनी हुई थी इस मामले में पुलिस ने हयात जफर हाशमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। घटना में फंडिंग करने वाले बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। मुख्तार बाबा और हयात जफर हाशमी से पूछताछ में बिल्डर मोहम्मद वसी का नाम सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू ले लिया था क्राइम ब्रांच और एसआईटी की टीम पिछले 15 दिनों से वसी की तलाश कर रही थी।पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद वसी ने दिल्ली में फरारी कटी। इसके बाद वह लखनऊ आ गया था। यहां से वह विदेश भागने की फिराक में था जिसके लिए उसने दस्तावेज तैयार करा लिए थे।बिल्डर से पूछताछ कर पुलिस यह जानकारी करने की कोशिश कर रही है कि उसने किसको कब कैसे और कहां पर फंड उपलब्ध कराया फंडिंग करने में उसे कहीं से निर्देश मिले थे की नही। बिल्डर के नाम के साथ कई पुराने अपराधिक मामले भी जुड़े हुए हैं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इन सभी मामलों में जांच पड़ताल कर उसी के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।