भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के नेता कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया  द्वारा केरल में शुक्रवार को हड़ताल का आह्वान किया गया है इसलिए कांग्रेस ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' रोक दी। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे ज्यादा 'घटिया और शर्मनाक' बात और कुछ नहीं हो सकती है।
    
मिश्रा के आरोपों पर जवाब देते हुए कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा कि पदयात्रा मे प्रत्येक सप्ताह एक दिन का 'ब्रेक' रखा गया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहने के बाद भाजपा में शामिल हुए मिश्रा ने कहा, ''पीएफआई और इस्लामिक जिहादी संगठनों ने आज हड़ताल का आह्वान किया और कांग्रेस ने आज अपनी पद यात्रा रोक दी। इससे घटिया और शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता।''