झारखंड के दुमका कस्बे मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कांस्टेबल को गोली कार दी।घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।दुमका शहर के थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि सोमवार को एक चर्च के पास गोली लगने से दुमका के रामगढ़ पुलिस थाने में तैनात 44 वर्षीय सुजीत कुमार बोईपई के पैर में चोट लग गई।घटना उस समय हुई जब बोईपई बस से उतरकर अनुमंडल अधिकारी के आवास की ओर जा रहे थे।पुलिस कांस्टेबल ने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी।

बोईपई ने कुमार को बताया कि हमलावर ने मांग सिपाही से उसका बैग मांगा था,लेकिन कांस्टेबल ने बैग देने से इनकार कर दिया।विरोध करने पर आरोपी ने कांस्टेबल पर गोली चला दी और बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया।बताया गया है कि बाइक सवार बदमाश ने कांस्टेबल से उनका बैग लूट का प्रयास किया।पुलिस अधिकारी का कहना है कि कांस्टेबल को तमंचे से गोली मारी गई है।जल्द ही आरेापी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।