नई दिल्ली | क्लब हाउस चैट मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक नाबालिग समेत छह आरोपितों की पहचान की है। हालांकि अभी किसी भी आरोपित को पकड़ा या गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उक्त मामले में शामिल सभी आरोपित 17 से 23 वर्ष के बीच हैं। इन सभी के मोबाइल और लैपटाप को फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त किया गया। सभी आरोपित जांच में सहयोग कर रहे हैं। अभी फिलहाल पुलिस को फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। सभी आरोपितों ने या तो अपनी आइडी से चैट शामिल हुए थे या फिर किसी अन्य आइडी के नाम पर चैट का हिस्सा बने थे।

जांच में पता चला है कि चैट रूम का माडरेटर नाबालिग था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि चैट रूम का वायरल आडियो में हुई चर्चा में इन सभी आरोपितों के आवाज मेल खाते हैं या नहीं। दरअसल शनिवार रात को पुलिस ने 17 वर्षीय किशोर समेत छह आरोपितों से पूछताछ किया था। इनमें लखनऊ के रहने वाले राहुल कपूर को दिल्ली बुलाकर पूछताछ की गई थी।