जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय कन्या महाविद्यालय, सांगानेर के भवन निर्माण हेतु 2.43 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। इस राशि सहित महाविद्यालय का निर्माण अब कुल 6.93 करोड़ रुपए की लागत से होगा। गहलोत की इस स्वीकृति से महाविद्यालय के लिए आवंटित भूमि में भवन निर्माण के लिए अतिरिक्त मिट्टी भराई, फुटिंग एवं कॉलम संबंधी कार्य हो सकेंगे। यह महाविद्यालय सांगानेर क्षेत्र में टोंक रोड बम्बाला पुलिया के पास बनेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में राजकीय कन्या महाविद्यालय, सांगानेर सहित 36 कन्या महाविद्यालयों के भवन निर्माण हेतु प्रति महाविद्यालय 4.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी। राजकीय कन्या महाविद्यालय, सांगानेर की अतिरिक्त आवश्यकता के दृष्टिगत 2.43 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट स्वीकृत किया गया है। 
लालसोट के समेल गांव में मोरेल नदी पर 22.80 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा एनिकट :- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौसा जिले की लालसोट तहसील के समेल गांव में मोरेल नदी पर एनिकट बनाने के लिए  22.80 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।  गहलोत की इस मंजूरी से एनिकट के आस-पास के क्षेत्र का भूजल स्तर बढ़ेगा। इससे समेल, होद्याली, मांडलिया, रूपपुरा, जगसरा, गुर्जरहेड़ा तथा गुमानपुरा गांवों में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा। साथ ही अन्य कार्यों के लिए भी पानी का इस्तेमाल किया जा सकेगा।  उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने बजट भाषण 2022-23 में प्रदेश में सिंचाई के जल की उपलब्धता के लिए विभिन्न कार्यों की घोषणा की थी, जिसके क्रियान्वयन में उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।