जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांाधी के भारत जोड़ो यात्रा से पहले सचिन पायलट एवं स्वयं के बीच राजनैतिक अदावत को खत्म करने के लिए वर्तकाल कार्यकाल के बाद राजनीति से सन्यास लेने की बात कहीं थी उनका सन्दर्भ था कि राहुल गांधी जिस प्रकार युवाओं को राजनीति में आगे लाने का बार बार दावा करते है उस दावे को अमलीजामा हम अपने यहां से पहनायेंगे राज्य में भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन के बाद मुख्यमंत्री ने अपने पुराने बयान से इतर रिटायरमेंट नहीं होने का इरादा छोड़ दिया है इसकी पुष्टि उन्होने एक कार्यक्रम के दौरान की है।
सीएम ने कहा कि मुझे आपसे मांगते हुए संकोच होता है. यहां के लोगों के लिए मैं घर का जोगी जोगना जैसा हूं. तीन बार आप लोगों ने सीएम बनाया. कई बार स्थिति होती है जैसे घर का जोगी जोगना है उन्होंने कहा कि जोधपुर मारवाड़ ने मुझे बचपन से बहुत प्यार दिया है. इसलिए अब मांगते हुए संकोच होता है. मुख्यमंत्री ने 1973 में पहली बार छात्र संघ का चुनाव लडऩे से लेकर अब तक के 50 साल के राजनीतिक करियर की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि इन 50 सालों में जोधपुर के लिए काफी सेवा का मौका मिला. अभी भी मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं यह सेवा के कार्य जारी रहेंगे। गहलोत ने कहा कि मैंने यह कहा है कि राजनीति में 50 साल हो गए हैं लेकिन मैं रिटायरमेंट की बात अभी नहीं कर रहा हूं. जब तक जिंदा रहूंगा तब तक सेवा करता रहूंगा। सेवा करना ही मेरा शौक है और यह में हमेशा करता आया हूं. मैं मानता हूं कि अगर आदमी एक्टिव नहीं रहता तो बीमार पड़ जाता है मुझे अभी बीमार नहीं होना है इसलिए मैं लगातार मन से अंतिम सांस तक पूरे राजस्थान और मारवाड़ की सेवा करता रहूंगा गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सियासत में तकरीबन 50 साल हो गए हैं. केंद्र में मंत्री से लेकर सांसद-विधायक और तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके है कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा की जा रही भारत जोड़ो यात्रा  को मिल रहे अपार जनसमर्थन से देशभर के समूचे कांग्रेसियों में पार्टी के बैनर से आम आवाम की सेवा करने का जज्बा जागा है शायद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी राहुल गांधी की पार्टी के लिए की जा रही हार्डवर्किग से राजस्थान में पुन: सरकार लौटने की प्रेरणा मिल मिली होगी तभ्ीा होगी उन्होने अपने पुराने बयान को स्वयं खारिज कर दिया।