राजस्थान में 83 बटालियन के सात जवान टाटा गाड़ी में चौहटन से बाड़मेर की तरफ आ रहे थे,सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे दो जवान मौत हो गई और तीन घायल जवानों को चौहटन हॉस्पिटल लाया गया।बाड़मेर जिले में भीषण हादसे में BSF के दो जवानों की मौत हो गई।हादसा शुक्रवार रात करीब नौ बजे हुआ। हादसे में पांच जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं,जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।पुलिस के मुताबिक,बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में BSF के वाहन की ट्रक के ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई।हादसे के बाद BSF के दो जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घायलों में से एक जवान का इलाज चौहटन अस्पताल में चल रहा है।वहीं, चार जवानों को इलाज के लिए बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि बीएसएफ की 83वीं बटालियन के सात जवान अपने ऑफिशियल वर्क के लिए गांधीनगर जा रहे थे। इस दौरान चौहटन कस्बे के निकट ही बीएसएफ के वाहन और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर में आमने-सामने भिडंत हो गई।हादसे की जानकारी मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी, जिला कलेक्टर लोकबंधु, एएसपी नरपतसिंह जैतावत, एसडीएम मौके पर पहुंचे और जवानों का हाल जाना। जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया, घायल जवानों का इलाज अच्छी तरह से करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए गए हैं।