गाजियाबाद| आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ कुत्तों के काटने को लेकर नए नए नियम बनाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इनके काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला गाजियाबाद के वैशाली इलाके की एक सोसाइटी का है जहां 11 साल की एक बच्ची को आवारा कुत्तों ने काटने के लिए जमकर दौड़ाया। बच्ची ने दौड़कर सोसाइटी के अंदर पहुंच कर अपनी जान बचाई। लेकिन बावजूद उसके बच्चे के पैर में आवारा कुत्ते ने काट लिया।

वीडियो के मुताबिक वैशाली इलाके की रामप्रस्थ सोसाइटी निवासी विभोर गुप्ता की 11 वर्षीय बेटी भव्या गुप्ता सोसाइटी के बाहर चली गई थीं। सोसाइटी गेट पर ही तीन स्ट्रीट डॉग उसके पीछे दौड़ पड़े। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा है कि वो तीन कुत्तों से बचकर भाग रही है। जब तक वो सोसाइटी के गेट के अंदर घुसी, तब तक एक कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया। गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड बाहर निकलकर आए। तब जाकर कुत्ते वहां से भागे। भव्या को निजी हॉस्पिटल में रैबीज इंजेक्शन लगवाया गया है।