पटना | बिहार के अलग-अलग हिस्सों में आंधी और आकाशीय बिजली गिरने के कारण ग्यारह लोगों की सोमवार को मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक पीड़ित परिवार के सदस्यों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।मुख्यमंत्री कुमार ने एक बयान में बताया कि पूर्णिया और अररिया जिलों में चार-चार और सुपौल में तीन लोगों की आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।